AZAD Foundation Azad IAS Academy का Public Charitable Trust [ NGO ] हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्र की सामाजिक समस्याओं के निदान हेतु प्रखर रूप से कार्य करना हैं। इस समय AZAD FOUNDATION Covid-19 महामारी के कारण राष्ट्र व्यापी Lockdown में फंसे गरीब दिहाड़ी मजदूरो के स्वास्थ्य एवं भोजन की व्यवस्था हेतु निरन्तर रूप से सक्रिय हैं, हमने अभी तक 100 से अधिक झुग्गियों को गोद लिया हैं। जिनकी सभी समस्याओं के निदान हेतु हम प्रयासरत हैं। यदि आप Azad Foudation की इस मुहिम को निरन्तर बनाये रखना चाहते हैं तो अपनी समर्थ के अनुसार सहयोग अवश्य करें, हमारे द्वारा किया गया प्रयास का प्रमाण आपको Azad IAS Academy & Azad Foundation Youtube Channel में आपको मिल जाएगा।