उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक को सूचना मिली जहां पर एक गरीब किसान परिवार के फसल को खेत में रंजिश के चलते जला दिया गया पीड़ित परिवार की आजीविका कृषि पर ही निर्भर है ऐसे में परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है फाउंडेशन द्वारा पीड़ित परिवार से जानकारी लेने के बाद ₹10000 की मदद कराने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें आप सब की सहभागिता अनिवार्य है | कृपया अपने सामर्थ्य के अनुसार पीड़ित परिवार की मदद अवश्य करें | पीड़ित परिवार की समस्त डिटेल आपको एनजीओ के लिंक में मिल जाएगी |
पीड़ित द्वारा लिखा गया पत्र-
सेवा में,
श्रीमान
कुलिन्दर सिंह यादव सर
नई दिल्ली
विषय -किसी भी विभाग द्वारा कारवाई न किए जाने के सम्बंध में।
महोदय
निवेदन है कि मैं राजेन्द्र पुत्र बुद्दा लाल ग्राम बैरमपुर मजरे कठेरवा थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर उ.प्र.का निवासी हू। दिनांक 04/11/2020 करीब, 2:30 बजे दिन मे अज्ञात लोगो द्वारा मेरी 4 बीघा धान की खड़ी फसल को आग लगाकर खाक कर दिया गया।
मैंने ग्राम प्रधान, लेखपाल, थाना,सदर तहसील व जिलाधिकारी को सूचना व प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचित किया परन्तु किसी ने अभी तक कुछ भी कारवाई नही हुई है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मामले की जांच करवाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाये व मेरे जीवन यापन हेतु उक्त मुआवजा दिलाने की कृपा करें
धन्यवाद
प्रार्थी
दिनांक 08/11/2020 राजेंद्र
ग्राम बैरमपुर मजरे कठेरवा थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर
मो . +919519857402